हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास हादसा हो गया। यहां हिमाचल की बस हादसे का शिकार हो गई। सवारियों से भरी बस में 10 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह हादसा बस और ट्रक में हुआ। हिमाचल बस रोडवेज पालमपुर से दिल्ली जा रही थी। आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई। हाईवे पर अचानक ट्रैक के ब्रेक लगाने के कारण बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई। जिससे बस चालक और परिचालक घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल लाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद एक यात्री को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। सोनीपत पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal