हरियाणा के सोनीपत में एनआईए (NIA) की टीम ने एक बार फिर दस्तक दी है। एनआईए की टीम ने गन्नौर के गांव भूर्री में दबिश दी है। टीम गांव भुर्री के पूर्व सरपंच प्रेम के घर व गांव शहजादपुर में करियाणा की दुकान चलाने वाले के घर पर पहुंची। एनआईए की टीम के साथ सोनीपत पुलिस के जवान भी थे।
जानकारी अनुसार लखनऊ से एनआईए (NIA) की टीम को भूर्री गांव का बिंदुराम के पास हवाला के पैसे को लेकर सूचना मिली थी। जिसके बाद करीब सुबह 5 बजे टीम बिदुंराम के घर भुर्री गांव में पहुंची और घर पहुंच कर सभी दस्तावेज खंगाले। करीब 4 घंटे पूछताछ चली। इस दौरान घर से बाहर और अंदर किसी को नहीं जाने दिया। टीम ने बिंदुराम के पिता और परिजनों से पूछताछ की। उनके मोबाइल फोन चेक किए।