सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को लेकर बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में इस बात की जानकारी दी कि वह सोनम कपूर की शादी की संगीत सेरेमनी कोरियोग्राफ कर रही हैं।
फराह खान ने शो के दौरान कहा कि वह और अनिल कपूर एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। हम एक दूसरे को ‘पापाजी’ कहते हैं। वह मेरे बहुत प्रिय हैं इसलिए मैं उनकी बेटी की शादी का संगीत सेरेमनी हेंडल कर रही हूं। अगर उनके इस बयान पर यकीन करें तो अब यह साफ हो चुका है कि सोनम की शादी हो रही है।
फराह का यह बयान इस लिहाज से भी बड़ा है क्योंकि इस वक्त सोनम की शादी को लेकर उनके घरवाले कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सोनम और आनंद की शादी मुंबई में मई के पहले हफ्ते में होने वाली है।
अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर के मुताबिक इस बात की जानकारी भी मिल रही है कि संगीत सेरेमनी को भव्य बनाने के लिए अनिल के जुहू बंगले पर जमकर रिहर्सल हो रही है। बताया यह भी जा रहा है कि इस संगीत सेरेमनी में पिता अनिल और मां सुनीत भी एक खास एक्ट पेश करेंगे, इसके लिए वह तैयारियां भी कर रहे हैं।
माता-पिता के अलावा सोनम के कजिन उन्हीं के गानों पर थिरकते हुए नजर आएंगे। इनमें से कुछ गानों का खुलासा हो चुका है। जिनमें शामिल है उनकी फिल्म के हिट सॉन्ग ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’, ‘धीरे-धीरे से’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और इसके अलावा कई हिट गाने उनकी संगीत सेरेमनी में बजने वाले हैं।