Tracxn Technologies IPO शेयर बाजार में गुरुवार को सॉफ्टवेयर कंपनी Tracxn Technologies के आइपीओ की 80 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले 6 प्रतिशत बढ़त के साथ लिस्टिंग हुई। इसके बाद कंपनी के शेयर की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला और यह 100 रुपये के आसपास पहुंच गया है।
Tracxn Technologies का शेयर बीएसइ पर अपने इशू प्राइस के मुकाबले 3.75 प्रतिशत बढ़कर 83 के स्तर पर खुला, जिसके बाद शेयर में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और यह 23.68 प्रतिशत बढ़कर 98.45 रुपये पहुंच गया। एनएसइ पर Tracxn Technologies का शेयर 5.62 प्रतिशत बढ़कर 84.50 रुपये पर लिस्ट हुआ।
आज सुस्त है बाजार की चाल
आज शेयर बाजार की चाल सुस्त दिखाई दे रही है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116.15 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 58,991.04 अंक पर कारोबार कर रहा है। जानकार कमजोर बाजार में Tracxn Technologies IPO की इस लिस्टिंग को काफी अच्छा मान रहे हैं।
Tracxn Technologies IPO हुआ था ओवरसब्सक्राइब
Tracxn Technologies IPO पिछले हफ्ते शेयर बाजार में आया था। निवेशकों की ओर से इसे औसत रिस्पॉन्स मिला था और आइपीओ करीब दो गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने आइपीओ में 3,86,72,208 इक्विटी शेयरों की ओएफएस के जरिए बिक्री की थी। कंपनी के द्वारा शेयर का इशू प्राइस 75- 80 रुपये तय किया गया था।
Tracxn Technologies एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो कि SaaS मॉडल पर काम करती है और मार्केट इंटेलिजेंस डाटा उपलब्ध कराती है। इसे नेहा सिंह और अभिषेक गोयल के द्वारा 2015 में शुरू किया गया था।