इसकी झलक सैमसंग ने चीन में बुधवार को हुए एक इवेंट में दिखाई है। ऐसें में आपको सैमसंग गैलेक्सी ए8एस में फुल डिस्प्ले मिलेगी। सैमसंग ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में पहली बार फर्स्ट टाइम एडॉप्शन (first-time adoption) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 2018 लांच किया है जिसमें 4 रियर कैमरे हैं। वहीं इससे पहले सितंबर में कंपनी ने तीन रियर कैमरे के साथ गैलेक्सी ए7 2018 को लांच किया है। गैलेक्सी ए9 2018 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 है।
फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी जिसे 512 जीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।