फेस्टिव सीजन में सिर्फ ई-कॉमर्स कंपनियां ही ऑफर्स उपलब्ध नहीं करा रही हैं। बल्कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी कई आकर्षक ऑफर्स दे रही हैं। नोकिया के बाद अब सैमसंग ने भी अपने 4 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने Galaxy J2 (2018), Galaxy J2 Core, Galaxy J4, और Galaxy J6 की कीमत को कम कर दिया है। इस बात की जानकारी मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी है। आपको बता दें कि यह ऑफर 15 नवंबर तक ही वैध है।
जानें कितने सस्ते हुए सैमसंग स्मार्टफोन:
Galaxy J2 Core को 6,190 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे 200 रुपये की कटौती के साथ 5,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर इसे 6,190 में खरीदा जा सकता है।
Galaxy J2 2018 की कीमत 8,190 रुपये है। इसे 1,200 रुपये की कटौती के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसे फेस्टिव ऑफर के दौरान 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Galaxy J4 के 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे 1,740 रुपये की कटौती के साथ 8,250 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Galaxy J6 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये की कटौती के साथ 11,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी लॉन्च कीमत 12,490 रुपये है।