सेलेक्शन पोस्ट 12, जूनियर इंजीनियर और दिल्ली पुलिस-CAPF SI परीक्षाओं की तारीखें घोषित

कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2024 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। आयोग द्वारा बृहस्पतिवार, 28 दिसंबर 2023 को जारी कार्यक्रम (SSC Exam Calendar 2024) के अनुसार सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा 2024 के पहले चरण यानी पेपर 1 का आयोजन 6, 7 और 8 मई को किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले जारी एग्जाम कैलेंडर ने इस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 1 फरवरी और आवेदन 28 फरवरी 2024 तक स्वीकार किए जाने की ही घोषणा की थी।

इसी प्रकार, एसएससी ने अपने नए परीक्षा कार्यक्रम में तीन विभागीय परीक्षा का आयोजन मई माह के दौरान किए जाने की घोषणा की है। इसके बाद आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा 2024 का आयोजन 9, 10 और 13 मई को किए जाने की घोषणा की है। पूर्व में जारी एग्जाम कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2024) में आयोग ने सीपीओ परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 15 फरवरी से 14 मार्च तक स्वीकार किए जाने की थी।

एसएससी ने अपने नए परीक्षा कार्यक्रम (SSC Exam Calendar 2024) में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एण्ड क्वांटिटी सर्वेईंग एण्ड कॉन्ट्रैक्ट्स) एग्जाम 2024 को 4, 5 और 6 जून 2024 को आयोजित करने की घोषणा की है। आयोग द्वारा एसएससी जेई परीक्षा 2024 के लिए 29 फरवरी से 29 मार्च 2024 तक आवेदन स्वीकार किए जाने की घोषणा पहले ही की गई थी।

ऐसे में जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in से वर्ष 2024-25 का परीक्षा कार्यक्रम और 28 दिसंबर 2023 को जारी किया गया अतिरिक्त परीक्षा कार्यक्रम (SSC Exam Calendar 2024) को डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि, एसएससी ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि वे इन परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन की जानकारी ले सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com