आज के समय में जहा महंगे से महंगे स्मार्टफोन लांच किये जा रहे है. वही स्मार्टफोन में कई प्रकार की समस्या भी देखने को मिलती है. ऐसे में फोन में सबसे ज्यादा समस्या हैंग होने को लेकर देखी जाती है. जिससे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किन्तु आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बताने जा रहे है.बस अब कुछ देर और…फिर खुल जाएगा सबसे बड़ा राज, अब कौन करेगा रक्षा, और कौन चलाएगा…
जिसके द्वारा ना सिर्फ आप अपने स्मार्टफोन में हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते है बल्कि अपने स्मार्टफोन की स्पीड भी बढ़ा सकते हो. कई बार हम देखते है कि स्मार्टफोन या मोबाइल की स्पीड अचानक से कम हो जाती है, जिसके पीछे मैमोरी का फुल होना या फिर उसमें वॉयरस का आ जाना एक अहम कारण है.
यदि आप अपने फोन की स्पीड बढ़ाना चाहते हो तो आपको करना होगा बस यह छोटा सा काम –
1. सबसे पहले फोन सेटिंग में जाकर आपको नीचे की तरफ दिख रहे अबाउट पर क्किल करना होगा.
2. इसके बाद आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन पर 5-7 बार क्लिक करना होगा.
3. 5-7 बार टैप करने से मोबाइल सेटिंग में ही डेवलॉपर ऑप्शन ऑपन हो जाएगा. अब इस पर टैप करें.
4. यहां आपको window tramsition, scale, Animator Duration Scale, Simulate secondary display जैसे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.
5. इन पर बारी-बारी टैप करके इन्हें ऑफ कर दें. ये एनिमेशन हमारे फोन का बहुत सारा डाटा यूज करने के साथ उसकी रैम और मेमोरी यूज करते हैं. इनके बंद हो जाने के बाद आपके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी.