सेंसेक्‍स 659 और निफ्टी 184 अंक टूटा, बजट के बाद शेयर बाजार में मचा हाहाकार

बजट के बाद शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। खबर लिखे जाते समय बीएसई का सेंसेक्‍स 659 अंकों की गिरावट के साथ 38,854.04 के स्‍तर पर कारोबार रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 184 अंकों की गिरावट के साथ 11,626.95 पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें कि बजट के दिन यानी शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार की प्रतिक्रिया निराशाजनक थी। शुक्रवार को सेंसेक्‍स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ था।

बीएसई के सेंसेक्‍स में शामिल 30 शेयरों में से 26 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सिर्फ 4 शेयरों में बढ़त नजर आ रही थी। सेंसेक्‍स के जो शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे उनमें यस बैंक (4.93 फीसद), एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज (1.95 फीसद), इन्‍फोसिस (0.30 फीसद) और टेक महिंद्रा (0.14 फीसद) शामिल हैं।

सेंसेक्‍स के जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज कह गई है उनमें ONGC (4.56 फीसद), हीरो मोटोकॉर्प (4.40 फीसद), बजाज फाइनेंस (4.14 फीसद), SBI (3.67 फीसद) और L&T (3.55 फीसद) शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com