एजेंसी/ नई दिल्ली : 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सामने बुधवार को आयोजित बैठक में अपना पक्ष रखने के बाद कहा कि मौजूदा हालात ऐसे हो चुके हैं जिसमें ट्रायल से ही फैसला किया जा सकता है.सुशील और उनके गुरु महाबली सतपाल कुश्ती महासंघ के मुख्यालय में डेढ़ घंटे तक चली बैठक में अपना पक्ष रखा.
इस बैठक में कुश्ती महासंघ के अक्ष्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, महासचिव वी एन प्रसून, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर वी नानावटी और मुख्य कोच जगमिंदर मौजूद थे.
बताते चलें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सुशील की 74 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके नरसिंह यादव के ओलंपिक ट्रायल कराने की याचिका पर सुनवचाई करते हुए महासंघ को निर्देश दिया था कि वह इस मामले में सुशील का पक्ष सुनें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal