सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने मुंबई पुलिस के भूषण बालनेकर, जांच अधिकारी को समन भेजा है। इसके अलावा बांद्रा पुलिस स्टेशन के सब इन्स्पेक्टर को भी समन भेजा गया है।

एम्स के चार डॉक्टर्स की टीम सुशांत की ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच कर रही है। सीबीआई ने सोमवार को कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ की थी। सीबीआई ने एम्स के डॉक्टर्स को इसकी जानकारी दी है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी शादी के रिसेप्शन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें अभिनेता भी नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, ‘भाई ने मेरे रिसेप्शन के दिन मुझे गले से लगाया। मुझे याद है रिसेप्शन से एक दिन पहले हम कैसे गले लगकर रोए थे। काश मैं उसे वापस ला पाती।’
सुशांत सिंह मामले में सीबीआई अब मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण करेगी। सोमवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी द्वारा की जाने वाली इस जांच में सुशांत के जीवन के हर पहलू का विस्तृत अध्ययन शामिल होगा।
इसमें सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर व्हाट्सएप चैट और परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ बातचीत को भी शामिल किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal