इंजीनियरिंग छोड़ फिल्म अभिनेता बने सुशांत सिंह राजपूत की जिस एक फिल्म की रविवार से लगातार चर्चा हो रही है, उसका नाम है, पानी। लेकिन, तमाम लोगों को ये नहीं पता होगा कि यशराज फिल्म्स और शेखर कपूर की साझेदारी में बनने वाली इस फिल्म का जब आठ साल पहले एलान हुआ था तो सुशांत सिंह राजपूत का नाम तक इस फिल्म से नहीं जुड़ा था। इस फिल्म के एलान को लेकर यशराज फिल्म्स की तरफ से जारी ईमेल खोज निकाली है।
फिल्म पानी का एलान होने तक सुशांत सिंह राजपूत यशराज फिल्म्स का हिस्सा बन चुके थे और यशराज फिल्म्स के साथ उनकी पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी।
वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ बनी सुशांत की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस 6 सितंबर 2013 को रिलीज हुई। फिल्म पानी के निर्माण की आधिकारिक घोषणा यशराज फिल्म्स ने 30 नवंबर 2012 को की और इस प्रेस रिलीज के मुताबिक पानी की शूटिंग 2013 के मध्य शुरू हो जानी थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
शुद्ध देसी रोमांस के लिए यशराज फिल्म्स ने सुशांत को अपनी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी का हिस्सा बनाया था। आमतौर पर ये एजेंसी किसी कलाकार या तकनीशियन को तीन फिल्मों के लिए साइन करती है और तब तक ये कलाकार या तकनीशियन बाहर की कोई फिल्म नहीं कर सकता।
यशराज फिल्म्स के साथ टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत बनाने वाले अली अब्बास जफर इस बंधन से भारत के बाद ही बाहर आ सके और ये पूरी प्रक्रिया अली के लिए बहुत सहज नहीं रही।
जिस फिल्म पानी को लेकर शेखर कपूर लगातार सोशल मीडिया पर अपना दर्द उड़ेल रहे हैं, वह फिल्म यशराज फिल्म्स के एलान के मुताबिक 2013 के मध्य में फ्लोर पर नहीं गई।
बल्कि इसकी बजाय यशराज फिल्म्स ने सुशांत को लेकर एक फिल्म शुरू कर दी डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी। निर्देशक दिबाकर बनर्जी की ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।
इस फिल्म के बाद से ही यशराज फिल्म्स के प्रोजेक्ट पानी की चर्चा बंद हो गई। तब से इस बात को पांच साल हो चुके हैं और शेखर कपूर ने सुशांत के निधन से पहले इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा बिरले ही की।
सूत्र बताते हैं कि सुशांत और यशराज फिल्म्स के बीच तल्खी फिल्म डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी के फ्लॉप होने और इसी समय उन्हें फिल्म एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में लीड रोल मिलने के साथ शुरू हुई।
सुशांत इससे पहले यशराज फिल्म्स के कहने पर आमिर खान की फिल्म पीके में एक छोटा सा रोल सरफराज का कर चुके थे और उनके मुताबिक उनका तीन फिल्मों का करार इसी के साथ पूरा हो चुका था और वह बाहर की कोई भी फिल्म करने को स्वतंत्र थे।
फिल्म पानी की शूटिंग 2013 के मध्य से शुरू होने की बात करने वाली यशराज फिल्म्स की प्रेस रिलीज में ये भी लिखा है कि इसमें हीरो तो भारतीय होना था लेकिन इसकी हीरोइन पश्चिम से यानी हॉलीवुड की होनी थी।
पानी को लेकर भविष्य में मचने वाले बवाल पर आधारित इस फिल्म की कहानी का जिक्र भी इस रिलीज में किया गया है। इस रिलीज को जारी करने वाले रफीक गंगजी तब यशराज फिल्म्स के मार्केटिंग और कम्यूनिकेशंस हेड हुआ करते थे, अब वह इस कंपनी का हिस्सा नहीं हैं।