बॉलीवुड में फिल्म ‘गली बॉय’ से कदम रखने वाले अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अदाकारी के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म ‘गली बॉय’ में उन्होंने ‘एमसी शेर’ की भूमिका निभाई थी.

उन्होंने अपनी अदाकारी से भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को अपना दीवाना बना लिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पुछे गए सवाल पर युवराज ने कहा कि वह अपनी बायोपिक में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को देखना पसंद करेंगे.
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान युवराज से पूछा गया कि वह अपनी बायोपिक में किसे देखना चाहते हैं. इस पर युवराज ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वह खुद अपने किरदार को निभाना चाहेंगे.
आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा करना सही नहीं होगा. युवराज ने कहा कि यह तय करना निर्देशक का काम है. उनका कहना था कि अगर उन पर फिल्म बनती है तो वह सिद्धान्त चतुर्वेदी को अपने किरदार में देखना चाहते हैं.
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को ‘गली बॉय’ में उनके किरदार के लिए कई पुरस्कार मिल रहे हैं. इसी के साथ ही उन्हें अमेजॉन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब-श्रृंखला ‘इनसाइड एज’ में भी देखा जा सकता है. इसमें उन्होंने एक खिलाड़ी की भुमिका निभाई है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी को अपकमिंग फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में देखा जा सकता है. इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अभिनेता सैफ अली खान मुख्य भूमिका में होंगे.
इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा कर रहे हैं. इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी को शकुन बत्रा की फिल्म में भी देखा जा सकता है. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अन्नया पांडे भी होंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal