सीएम ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस की दी शुभकामनाएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से हिंदी समेत तमाम भाषाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- आज हिंदी दिवस है। इस अवसर पर सभी हिंदी भाषी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिंदी दिवस मनाते हैं। हम सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान हैं।

सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
उन्होंने राज्य में हिंदी भाषी लोगों के कल्याण के लिए अपनी सरकार द्वारा की गई कई पहलों पर भी प्रकाश डाला, जिनमें उन क्षेत्रों में हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता देना भी शामिल है जहां 10 प्रतिशत आबादी हिंदी भाषा बोलती है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा- इस संदर्भ में कहूं तो वर्ष 2011 के बाद से राज्य में हिंदी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम कदम उठाए हैं। जिन क्षेत्रों में 10 प्रतिशत से अधिक लोग हिंदी भाषा में बात करते हैं, वहां हिंदी को सरकारी भाषा का दर्जा दिया गया है। हमने संथाली, कुरुख, कुड़माली, नेपाली, उर्दू, राजवंशी, कामतापुरी, उड़िया, पंजाबी, तेलगु भाषाओं को भी सरकारी भाषा के रूप में मान्यता दी है। सादरी भाषा के विकास के लिए भी हम प्रयासरत हैं।

हिंदी अकादमी का गठन किया गया है- ममता बनर्जी
सीएम ने अपने पोस्ट में लिखा- हिंदी भाषा के विकास के लिए हिंदी अकादमी का गठन किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो हावड़ा में हिंदी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। बानारहाट और नक्सलबाड़ी में हिंदी माध्यम के डिग्री कॉलेज खोले गए हैं। इसके अलावा कई कॉलेजों में हिंदी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। उच्च माध्यमिक के प्रश्नपत्र अब हिंदी में भी उपलब्ध हैं। रवीन्द्र मुक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं हिंदी भाषा में माध्यमिक परीक्षा दे पा रहे हैं। असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हिंदी भाषी लोगों समेत अन्य लोगों के लिए निःशुल्क सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू की गई हैं।

हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है हिंदी दिवस
गंगासागर मेले के मद्देनजर उस क्षेत्र में उत्कृष्ट आधारभूत संरचना विकसित की गई है। हिंदी भाषी समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए, राज्य सरकार ने छठ पूजा के उपलक्ष्य में दो दिन की सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। हिंदी दिवस पर मेरा अभिनंदन ग्रहण करें। भारत में हिंदी को आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com