जम्मू कश्मीर से धारा 370 को ख़त्म किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का विवादित बयान देने का क्रम जारी है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐसा ही बयान दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश के प्रथम पीएम रहे जवाहरलाल नेहरू ‘अपराधी’ हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस वालों के साथ बातचीत में कहा कि, ‘जब इंडियन आर्मी कश्मीर से पाकिस्तानी कबाइलियों का पीछा कर रही थी, तो जवाहरलाल नेहरू ने युद्ध विराम का ऐलान कर दिया. कश्मीर के एक-तिहाई हिस्से पर पाक ने कब्जा कर रखा है. अगर कुछ और दिनों के लिए युद्धविराम नहीं किया जाता, तो पूरा कश्मीर हमारा होता.’
शिवराज ने कहा कि, ‘जवाहरलाल नेहरू का दूसरा अपराध धारा 370 है.’ उन्होंने कहा कि, ‘एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान, यह एक देश के साथ नाइंसाफी नहीं बल्कि उसके खिलाफ अपराध है.’ आपको बता दें कि कश्मीर की बेटियों पर शर्मनाक बयान को लेकर निशाने पर आए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को आखिरकार सफाई पेश करनी पड़ी. उन्होंने कहा है, ‘मैं कश्मीर की लड़कियों को अपनी बेटियां मानता हूं. मेरा आशय कोई गलत टिप्पणी करने का नहीं था. देश की प्रत्येक बेटी हमारी बेटी है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal