लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर बंद हैं ऐसे में फिल्म मेकर्स का रुझान धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ता जा रहा है। शुजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ आज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है।
अब जल्द ही विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने वाली है। बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया कि फिल्म 31 जुलाई 2020 को रिलीज़ हो सकती है।
हालांकि फिल्म के डायरेक्टर या कास्ट की तरफ से इसका कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस फिल्म में विद्या, ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी के रोल में नजर आएंगी।
पहले ये फिल्म 8 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन फिर कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू हो गया और ‘शकुंतला देवी’ समेत कई फिल्मों की रिलीज़ भी रुक गई।
कुछ दिन पहले ही विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये अनाउंस किया था कि फिल्म जल्द ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने वाली है।
हालांकि तब उन्होंने रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी नहीं दी थी। अगर फिल्म 31 जुलाई को ही रिलीज़ होने जा रही है तो विद्या के फैंस को अभी कम से डेढ़ महीने का इंतज़ार और करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि शकुंतला देवी और गुलाबो सिताबो के अलावा जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना’ भी जल्दी ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। हालांकि ‘गुंजन सक्सेना’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर नहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। अभी फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है।