बॉक्स ऑफ़िस पर एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी गुड़ न्यूज़ की रफ़्तार में कोई कमी नहीं आई है। अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के स्टारर फ़िल्म गुड न्यूज़ बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार बिज़नेस कर रही है। फ़िल्म मात्र 9 दिन में 150 करोड़ के कलेक्शन को पार करने के लिए बेताब है। उम्मीद है कि 10वें दिन फ़िल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

फ़िल्म क्रिटिक और ट्रेड विश्लेषलक तरण आदर्श के मुताबिक, शानिवार को फ़िल्म की कमाई में उछाल देखा गया है। शनिवार को 11.70 करोड़ का बिज़नेस किया। इसके साथ ही फ़िल्म का कुल टोटल 147.70 करोड़ पहुंच गया। वहीं, शुक्रवार को भी फ़िल्म ने 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में दूसरे हफ्त़े की शुरुआत भी काफी बेहतरीन हुई है। नॉर्थ इंडिया में फ़िल्म काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है
200 करोड़ है अगल लक्ष्य
अक्षय कुमार की फ़िल्म के लिए अगला लक्ष्य 200 करोड़ है। गुड न्यूज़ के पास यह लक्ष्य हासिल करने का मौका भी है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह के इस हफ़्ते कोई भी बड़ी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई है। ऐसे में गुड न्यूज़ के कमाई पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा। वहीं, रविवार को वीकेंड के कारण बिज़नेस में उछाल की उम्मीद है। हालांकि, गुड न्यूज़ के लिए मुश्किलें 10 जनवरी को बॉक्स ऑफ़िस पर दस्तक देंगी। इसी दिन ‘तानजी: द अनसंग वॉरियर’ और ‘छपाक’ रिलीज़ होगी।
संवेदनशील मुद्दे को उठाती फ़िल्म
बता दें कि गुड न्यूज़ को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म समाज में उपस्थित संवेदनशील मुद्दे को उठाया गया है। फ़िल्म की कहानी बत्रा फैमली की है, जिनके साथ एक अजीबो-गरीब हादसा हो जाता है। इस कंफ्यूजन के जरिए हल्की-फुल्की कॉमेडी की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal