सिकंदरपुर क्षेत्र में जीटी रोड पर शनिवार की सुबह डीसीएम और रोडवेज बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम चालक और बस सवार करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालने के बाद नगला दिलू स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
कानपुर से चालक विकास नगर डिपो की रोडवेज बस लेकर कानपुर से दिल्ली जा रहे थे, बस में करीब 35 सवारियां थी। जीटी रोड पर स्वेता फिलिंग स्टेशन के सामने छिबरामऊ की ओर से तेज रफ्तार डीसीएम और रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और जीटी रोड पूरी तरह जाम हो गई। लोगों ने बस से घायलों को बाहर निकालना शुरू किया।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा व चौकी इंचार्ज अजब सिंह ने गंभीर रूप से जख्मी डीसीएम चालक और बस में सवार 12 यात्रियों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे सहायक यातायात निरीक्षक कन्नौज डिपो राकेश दुबे ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। अन्य यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। अस्पताल में डीसीएम चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगने से आवागमन बंद हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।