कोबरा वैसे तो कई सांपों को निगलने की क्षमता रखता है. लेकिन क्या हो जब उसका सामना अजगर से हो जाए. सिंगापुर में ऐसी एक लड़ाई देखने को मिली है. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो शेयर किया है. इसमें साफ दिख रहा है कि एक भारी-भरकम कोबरा अजगर की ओर धीरे-धीरे सरक रहा है लेकिन खतरे की आहट सुनते ही अजगर भी हमले के लिए तैयार हो जाता है.
कोबरा को लगता है कि सामने वाला जीव कोई छोटा-मोटा जीव होगा और वह उसने मौका देखते ही अजगर की पूंछ के हिस्से में दांत गड़ा देता है. लेकिन अजगर भी बचाव में हमला कर देता है. इतने में कोबरा को भी लग जाता है कि सामने वाले से भिड़ना खतरे से खाली नहीं है. उसका सामना उसी के टक्कर वाले सांप से हो गया है. मौके की नजाकत को देख कोबरा वहां से भाग खड़ा होता है.
वहीं आप एक दूसरे वीडियो में देख सकते हैं कि एक कोबरा कैसे एक दूसरे सांप को निगल लेता है और जब उसे पचा नहीं पाता है तो उगल देता है. इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले यूट्यूब यूजर क्रिस्टोफर रेनोल्डस लिखते हैं, ‘मैं और मेरी पत्नी अपनी मां के यहां से निकले थे कि तभी मेरी नजर इस सांप पर पड़ी. तब मैंने अपनी गाड़ी पीछे की और ताकि इसकी कुछ तस्वीरें खींच सकूं. और जो उन्होंने रिकॉर्ड किया वो शायद अब तक का सबसे वाहियात लेकिन फिर भी दिलचस्प फुटेज है. यह वीडियो 28 अप्रैल को अपलोड किया गया है. इसमें दिख रहा है कि काले रंग का एक विशाल सांप खुद से छोटे एक सांप को उगल रहा है. इसमें ज्यादा चकित करने वाली जो बात है वह यह कि उसके मुंह से निकला यह सांप अब भी जिंदा है.