बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने फैंस के बीच तहलका मचाया हुआ है. इसी के बीच सलमान खान ‘दबंग 3’ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. सलमान खान के फैंस उनकी दोनों फिल्मों के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. सलमान खान की जवानी का राज तो आजकल की टेक्नोलॉजी में छुपा हुआ है.

सलमान खान ने फिल्म में खुद को जवान दिखाने के लिए सीजीआई कंप्यूटर जनरेटेड इमेज का इस्तेमाल किया है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से सलमान अपने जवानी से लेकर बुढ़ापे तक के सफर को बड़े पर्दे पर दिखाने वाले हैं. यानि एक फिल्म में वो बूढ़े का किरदार निभा रहे हैं तो दूसरी फिल्म में जवानी का किरदार निभाने वाले हैं जिसके लिए टेक्नोलॉजी की मदद लेने वाले हैं. भाईजान इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ में भी करने जा रहे हैं, फिल्म में सलमान खान की उम्र का फासला कम किया जा सके. दर्शकों को दबंग 3 में कुछ फ्लैशबैक सीन्स भी देखने को मिलेंगे. इन फ्लैशबैक सीन्स में सलमान खान दर्शकों को अपने पास्ट के साथ-साथ फ्यूचर की भी सैर करते नजर आएंगे. यही वजह है कि मेकर्स फिल्म के इस सीक्वेंस के लिए इस नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का मन बना रहे हैं. इसके अलावा फिल्म की कहानी में चुलबुल पांडे को जवान दिखाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
