जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ अभी रिलीज भी नहीं हुई है और इससे पहले ही इस फिल्म का गाना ‘दिलबर’ सुपरहिट हो चुका है. इस गाने में कैमियो करती दिख रही नोरा फतेही की खूब तारीफें हो रही है. नोरा के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में नोरा के बेली डांस ने खूब वाहवाही लूटी है. इसके साथ ही लगता है कि नोरा फिल्मी करियर चल पड़ा है. नई जानकारी के अनुसार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में भी नोरा फतेही नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में नोरा महज एक डांस नंबर नहीं बल्कि एक अहम किरदार निभाने जा रही है. 
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में नोरा एक विदेशी बाला का किरदार निभाने वाली हैं. वो फिल्म में माल्टा की लैटिनो गर्ल का किरदार निभाएंगी. इस रोल के बारे में फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कुछ जानकारी भी दी है. उन्होंने कहा है, ‘नोरा का फिल्म में अफवाहों के उलट, एक अहम किरदार है. ये एक आइटम नंबर नहीं है. उनका किरदार कहानी के लिए जरुरी है और वो सलमान और सुनील के किरदारों के साथ स्क्रीन स्पेस भी शेयर करती दिखाई देंने वाली है. वो 80 के दशक के बीच वाले हिस्से में दिखाई देंगी.
ये फिल्म 5 दशकों का सफर दिखाने वाली है. ‘भारत’ कोरियन कल्ट फिल्म ‘ऑड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म में सलमान खान के साथ लीड एक्ट्रेस के किरदार में प्रियंका चोपड़ा है जबकि इस फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभाने वाली हैं और वो इसकी शूटिंग शुरू भी कर चुकी हैं. इसके अलावा नोरा सैफ अली खान की फिल्म ‘बाजार’ में भी नजर आने वाली है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में वो एक आइटम सॉन्ग में दिखाई देंगी. इसके अलावा नोरा इन दिनों एमटीवी के शो ‘डेटिंग इन द डार्क’ को होस्ट भी कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal