कश्मीर को जन्नत यूं ही नहीं कहते। इसकी प्राकृतिक खूबसूरती किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है और सर्दियों की तो बात ही अलग है। स्नोफॉल के बाद जब कश्मीर की पूरी वादी सफेद बर्फ से ढक जाती है तो यह मनोरम दृश्य देखने लायक होता है।
सर्दियों का मौसम कश्मीर को सचमुच जन्नत बना देता है। ठंड के मौसम में होने वाली जबरदस्त बर्फबारी की वजह से कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में चारों तरफ सफेद बर्फ की मोटी चादर बिछ जाती है और यह देखने में स्विट्जरलैंड से कम नहीं होता। कश्मीर का गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर ये कुछ ऐसे फेमस टूरिस्ट प्लेसेज जहां बर्फबारी के बाद प्राकृतिक खूबसूरती को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में दुनियाभर से टूरिस्ट्स आते हैं।
दिल्ली से करीब 800 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहलगाम की छटा बर्फबारी के दौरान देखने वाली होती है। इस साल अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ही कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी हो गई जिससे यहां का मौसम खुशनुमा हो गया है। पहलगाम, पीर की गली, द्रास सेक्टर जैसी कई जगहों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग और गुलमर्ग भी ताजा बर्फबारी से ढक गए हैं। यहां करीब 6 इंच तक बर्फ जमा हो चुकी है और बर्फबारी की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इस साल ठंड और बर्फबारी दोनों ही समय से थोड़ा पहले आ गए हैं जिस वजह से इस साल कश्मीर में विंटर सीजन लंबे वक्त तक रहने की उम्मीद है।
अगर आप ठंड और बर्फबारी देखना चाहते हैं तो कश्मीर जाने का बेस्ट टाइम दिसंबर से फरवरी के बीच होता है लेकिन इस बार चूंकि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह और नवंबर के पहले हफ्ते में ही बर्फबारी हो गई है, ऐसे में बड़ी संख्या में टूरिस्ट स्नोफॉल देखने के लिए अभी से ही कश्मीर पहुंच रहे हैं। वैसे तो सर्दियों में कश्मीर का तापमान माइनस 8-10 डिग्री तक चला जाता है और हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस होती है लेकिन इस वेदर का भी अपना ही मजा है।
स्कीइंग का लें मजा
अगर आप अडवेंचर पसंद हैं तो कश्मीर में बर्फबारी के दौरान आप कई अडवेंचर ऐक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं। बर्फ के बीच स्कीइंग करना चाहते हैं तो गुलर्मग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है और गुलमर्ग का स्कीइंग स्पॉट बेहद फेमस भी है। गुलमर्ग और सोनमर्ग दोनों फेमस स्कीइंग डेस्टिनेशन है। यहां आप स्कीइंग के साथ-साथ स्नोबोर्डिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा स्कीइंग स्पॉट्स के आसपास मौजूद ढाबों में आप गर्मा गर्म कश्मीरा काहवा और बिरयानी भी टेस्ट कर सकते हैं।
केबल कार राइड
अगर आपको बर्फ से ढके सफेद कश्मीर को आसमान से देखने का मौका मिले तो…यह अनुभव वन्स इन ए लाइफटाइम एक्सपीरियंस है जिसे आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए। गुलमर्ग जाएं तो केबल कार राइड करना बिल्कुल न भूलें। इस केबल कार में बैठकर आपको अपनी आंखों से कश्मीर की विहंगम खूबसूरती देखने को मिलेगी।