उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में दो सगे भाइयों की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बड़े भाई का शव खेत में मिला और छोटे भाई का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. दोनों भाइयों के शरीर पर चोट के काफी निशान भी मिले हैं. खेत के पास कुछ ईंटों पर भी खून के निशान नजर आए. शवों को देखकर पुलिस अलग-अलग एंगल से मौत की जांच कर रही है.

पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ होगा. छोटे भाई ने ईंट और पत्थरों से वार कर बड़े भाई का कत्ल कर दिया. उसके बाद छोटे ने भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी भी जान दे दी. परिवार ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है, लेकिन दोनों भाइयों के बीच किसी बात पर झगड़े की बात जरूर बताई है.
यह सनसनीखेज वारदात प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के बम्हरौली रेलवे स्टेशन के पास पंतरवा इलाके की है. इसी गांव के रहने वाले रमेश कुमार के दो बेटों 25 साल के नीरज और 18 साल के छोटू के शव घर से कुछ दूरी पर ही खून से लथपथ हालत में मिले. छोटे बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, जबकि बड़े बेटे नीरज का शव रेलवे ट्रैक के पास एक खेत में मिला.
पहली नजर में यह मामल डबल मर्डर का लग रहा था. लेकिन परिवार के बयान और शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक है किसी बात पर दोनों भइयों में पहले झगड़ा हुआ होगा. लड़ते-लड़ते दोनों भाई रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गए फिर छोटे भाई ने बड़े भाई नीरज पर ईंट, पत्थरों से वार किया. इसके बाद छोटी भाई ने भी आत्महत्या कर ली या फिर भागने के प्रयास में किसी ट्रेन की चपेट में आ गया.
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं. अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की तफ्तीश के बाद ही इस मामले में किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal