झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वंशवाद की राजनीति को लेकर भाजपा की ओर से किए जा रहे हमले का करारा जवाब दिया है. एक दिन पहले ही राज्य विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राजद गठबंधन के नेता सोरेन ने कहा है कि जो लोग उन पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि शेर का बच्चा शेर होता है. हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत दुखद है, ऐसा लगता है कि आप वंशवाद के बहाने माता-पिता पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा शेर का बच्चा शेर ही होगा ना ! अगर किसी मोची का बेटा मोची होता है तब किसी को कोई समस्या नहीं होती.
सोमवार को आए झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे में इस गठबंधन को 47 सीटें मिली हैं. इस जीत के बाद एक निजी चैनल से बातचीत में सोरेन ने कहा कि जनता ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों को नाकार दिया है. उन्होंने एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दों के खिलाफ चल रहे विरोध का समर्थन किया और कहा कि इसको लेकर जनता ने अपना फैसला सुना दिया है.