सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 65.15 अंकों की बढ़त के साथ 38,961.86 पर खुला। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 8.3 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,596.65 पर खुला।
खबर लिखते समय 10 बजकर 01 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141.21 अंकों की बढ़त के साथ 39,037.92 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 10 बजकर 03 मिनट पर 43.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,631.95 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Vedanta Limited, NTPC Limited, TATA MOTORS, ONGC और TATA STEEL के शेयरों में देखी जा रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में देखी गई गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Tata Consultancy Services Limited, WIPRO, Mahindra & Mahindra Limited, BAJAJ-AUT और HCL Technologies Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय रुपया
भारतीय रुपया आज 3 पैसे टूटकर एक डॉलर के मुकाबले 68.56 रुपये पर खुला है। सोमवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 68.53 रुपये पर बंद हुआ था।