बालात्कार के जुर्म में राम रहीम को दो अलग-अलग मामलों में 20 साल की सजा मिली है. भारत में रेप के अपराधी को उम्र कैद की सजा दी जाती है. वहीं दुनिया कुछ देश ऐसे भी हैं जहां रेप के अपराधी को कठिनतम सजा दी जाती है.बड़ा खुलासा: राम रहीम अपने पुरुष सेवादारों को ‘काली गोली’ देकर बना देता था नपुंसक, फिर करवाता था….
कुछ देशों में रेप के दोषी को सजा-ए-मौत मुकर्रर की जाती है. चीन से लेकर अमेरिका तक, दुनिया के दूसरे देशों में रेप के अपराधी को कौन सी सजा दी जाती है जानिये…
रूस : 20 साल की कठोर सजा.
इस्रायल : इस देश में रेप के आरोपी को 16 साल की सजा दी जाती है.
अमेरिका : पीड़िता की उम्र और क्रूरता को देखकर उम्रकैद या 30 साल की सजा दी जाती है.
नॉर्थ कोरिया : इस देश में रेप के आरोपी को गोली मार दी जाती है.
ईरान : 24 घंटे के भीतर संगसार कर दिया जाता है. संगसार का अर्थ होता है सार्वजनिक स्थल पर पत्थरों से मार दिया जाना. यहां रेप करने वाले आरोपी को फांसी देने का प्रावधान भी है.
अफगानिस्तान : 4 दिनों भीतर सर में गोली मार दी जाती है या फांसी दे दी जाती है.
मिश्र : मिश्र में भी रेप के आरोपी को फांसी की सजा दे दी जाती है.
चीन : चीन में रेप मामलों में ट्रायल होना जरूरी नहीं है. मेडिकल जांच में प्रमाणित होने के बाद मृत्यु दंड दे दिया जाता है.
फ्रांस : बालात्कार के आरोपी को कम से कम 15 साल की सजा होती है और पीड़िता की उम्र और क्रूरता को देखते हुए उसकी सजा 30 साल तक बढ़ाई जा सकती है.
कतर : हाथ, पैर, यौनांग काट कर पत्थर मार कर हत्या
कतर : हाथ, पैर, यौनांग काट कर पत्थर मार कर हत्या
मलेशिया : बालात्कार के आरोपी को यहां मृत्यु दंड दिया जाता है.
मंगोलिया : परिवार द्वारा बदले स्वरुप मृत्यु
नीदरलैंड : यौन अपराधों के लिए अलग-अलग सजा बताई गई है.
नॉर्थ कोरिया : इस देश में रेप के आरोपी को गोली मार दी जाती है.
पोलैंड : सूअरों से कटवा कर मौत
सऊदी अरब : रेप के आरोपी को एक दिन के भीतर मौत की सजा मुकर्रर कर दी जाती है. आरोपी का सर काट दिया जाता है.
दक्षिण अफ्रीका : 20 साल की जेल