देश में कोरोना वायरस के मामले जितनी तेज़ी से बढ़ रहे है ऐसे में किसी का भी नकारात्मक भावना का शिकार होना लाजमी है | असल में कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉक डाउन लग गया था | ऐसे में लोगो का घर से निकलना पूरी तरह बंद हो गया था | सभी काम ठप्प हो गए थे | परन्तु अब जब लॉक डाउन खुल गया है तो स्थिति पहले से थोड़ी ठीक है | पर अभी कुछ लोग घरो में बंद है उनका मानना है की यदि वे घर से बाहर आये तो उन्हें कोरोना हो जायेगा | ऐसे कई लोग है तो इस समाया पूरी तरह नकारात्मक भावना से घिरे हुए है |

बता दें की ऐसे में टीवी के कई सितारे अपने फैंस को मोटिवेट करते रहते है | टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी काफी समय से अपने होमटाउन देहरादून में थी और अब वह वापस मुंबई लौट आयी हैं। बता दें की लॉकडाउन के बाद ही शिवांगी जोशी अपने परिवार के पास चली गयी थी और बीते हफ्ते ही उन्हें काम करने के लिए वापस मुंबई आना पड़ा है। टीवी अदाकारा शिवांगी जोशी ने इसी सप्ताह से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग शुरु कर दी है और सेट से सामने आई तस्वीरो को देखने के बाद फैंस की खुशी देखते ही बनती है| शिवांगी जोशी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस ने तारीफों के पल बाँध दिए हैं।
वहीं इन तस्वीरो में शिवांगी जोशी अपने घर की छत पर दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरो में शिवांगी जोशी के बाल हवा के साथ उड़ते हुए नजर आ रहे हैं | तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘मैं हवा की दिशा को नहीं बदल सकती हूं परन्तु मैं अपने पाल को हमेशा उसके लक्ष्य तक पहुंचा सकती हूं।’और इस कैप्शन के साथ ही अदाकारा ने अपने फैंस को हर स्थिति में पॉजिटिव और स्ट्रांग रहने के सलाह दी है। वहीं शिवांगी जोशी की इन नई तस्वीरो को साढ़े तीन लाख से भी अधिक लाइक्स मिले हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal