शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा कट्टरपंथियों के खिलाफ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन पर सिविल अस्पताल के बाहर हमला किया गया।
लुधियाना में शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर कातिलान हमला हुआ है। वारदात सिविल अस्पताल के बाहर हुई। निहंग बाने में आए चार आरोपियों ने तेजधार हथियारों से गोरा पर वार किया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शुक्रवार सुबह संदीप थापर गोरा अपने गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में चलने वाले संवेदना ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में आए थे। वे समागम में माथा टेकने के बाद जैसे ही बाहर निकले तो निहंग के वेश में आए चार युवकों ने उन पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। इस दौरान उनका गनमैन साइड में मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा और उसने गोरा को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया।
लहुलुहान हालत में गोरा को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal