शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो इन दिनों चर्चा में है. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क काफी तेज रफ्तार में हो रहा है. चूंकि फिल्म में शाहरुख़ खान को बौने के रूप में दिखाया जा रहा है, तो फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स के लिहाज से काफी काम है.
अब खबर है कि शाहरुख़ ने तय किया है कि वह अपनी इस फिल्म के बनने के बाद एक स्पेशनल स्क्रीनिंग रखेंगे, जिसमें वह कमल हासन को आमंत्रित करना चाहेंगे, ताकि वह अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें. बता दें कि कमल और शाहरुख़ खान ने फिल्म हे राम में साथ काम किया था. हे राम को शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने ही प्रोडयूस किया था. हाल ही में जब कमल से जागरण डॉट कॉम की बातचीत हुई थी तो उन्होंने बताया था कि उनके करियर में उन्होंने शाहरुख़ खान जैसा प्रोड्यूसर नहीं देखा था. वह बेहतरीन निर्माता हैं. कभी उन्होंने हे राम के दौरान उनसे बजट को लेकर सवाल नहीं किया. बस कहा, जैसा करना चाहते हैं कीजिए. जो चाहिए, लीजिये कमल कहते हैं कि यहां तक कि जबकि फिल्म बॉक्स आॅफिस पर खास कामयाब नहीं रही, इसके बावजूद उन्होंने कभी कमल से सवाल नहीं पूछे. कमल का कहना है कि शाहरुख़ की यह क्वालिटी उन्हें औरों से अलग बनाती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal