मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की शादी से पहले मुसीबतें बढ़ गई हैं. 6 जुलाई से उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे. लेकिन ठीक संगीत सेरेमनी से 1 दिन पहले मिथुन के पूरे परिवार को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाक्षय और योगिता बाली की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के महाक्षय और उनकी मां योगिता बाली के खिलाफ केस दर्ज करने का फैसला सुनाए जाने के बाद अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी.
भोजपुरी एक्ट्रेस द्वारा रेप और गर्भपात कराने का आरोप लगाने के बाद महाक्षय और योगिता बाली को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर था. इसलिए उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की. लेकिन अब जबकि कोर्ट में इसे खारिज कर दिया है, ऐसे में आगे क्या कानूनी कार्रवाई होगी, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. क्या महाक्षय और योगिता गिरफ्तार होंगे या 7 जुलाई को होने वाली शादी कैंसल होगी? इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
मिमोह के समर्थन में मदालसा की मां
बता दें, महाक्षय की शादी 7 जुलाई को ‘यस बॉस’ फेम एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा से होने जा रही है. वहीं शीला शर्मा मिमोह के समर्थन में आ गई हैं. स्पॉटबॉय से इस केस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह (शादी) 7 जुलाई को ही होगी. मिमोह उससे (शिकायतकर्ता से) साल 2015 में मिला था और हमें पहले से ही इस बात की पूरी जानकारी है. बल्कि मिमोह ने दिक्कतें खड़ी करने के लिए इस बारे में कम्प्लेंट भी की है. अब वह इनकार क्यों कर रही है जब शादी को सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं? उसने एक्शन लेने के लिए इतना लंबा इंतजार क्यों किया? सबका एक अतीत होता है और हम सच जानते हैं.”
जानें शादी की पूरी डिटेल
महाक्षय की शादी ऊटी के मोनार्क होटल में होगी. मिथुन चक्रवर्ती खुद इस होटल के मालिक हैं. सोशल मीडिया पर महाक्षय की शादी का एक कार्ड वायरल हो रहा है. कार्ड पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को सुबह 10 बजे बारात निकलेगी. फेरों का वक्त दोपहर 12.30 बजे बताया गया है. रिसेप्शन के लिए शाम 8 बजे का वक्त तय किया गया है.