नेहा और आदित्य को आशीर्वाद देते हुए धर्म पाजी की तस्वीर भी सामने आई है । इस फोटो को सोनी टीवी के ऑफीशियल अकाउंट से शेयर किया गया है । इस फोटो को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में लगाया । साथ ही लिखा है, ‘Hehehe…Dharam Ji. LOL!’
ता दें कि पिछले दिनों शो में कुमार सानू आए थे । कुमार सानू ने आदित्य नारायण की तरफ से नेहा को लाल चुनरी गिफ्ट की थी। शादी का शगुन मानकर नेहा ने इसे स्वीकार किया था। चुनरी देने के बाद कुमार सानू ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का गाना ‘ओढ़ ली चुनरिया’ गाया
नेहा और आदित्य की शादी के बारे में आदित्य के पिता उदित नारायण का बयान भी आया था । उन्होंने कहा था, ‘दोनों बच्चों की पहले ही साथ में जोड़ी बनाई जा चुकी है । टीवी पर भी लगातार खबरें आ रही हैं । मुझे भी नेहा बहुत पसंद है । मुझे भी अच्छा लगेगा अगर घर में कोई फीमेल सिंगर आ जाएगी ।’