उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक नई नवेली दुल्हन के आत्महत्या करने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को कुटेसरा गांव के सचिन की शादी नेहा के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी दोनों परिवारों की मर्जी से हुई थी लेकिन बुधवार की शाम नेहा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
बता दें कि जब नेहा देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो घरवाले उसे देखने के लिए कमरे में गए लेकिन उसे फांसी पर लटकता देख वो अचंभित रह गए.
पुलिस के मुताबिक खुदकुशी से पहले नेहा ने आईने पर लिखा कि उसकी मौत के लिए ससुराल वाले जिम्मेदार नहीं हैं. नेहा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.