सामग्री :
नींबू-1 छोटा, अदरक-1 टीस्पून(छिले और स्लाइस में कटे), पानी- 2 कप, शहद-1 टीस्पून
विधि :
नींबू को धोकर पतले स्लाइस में काट लें. अब एक सॉसपैन में दो कप पानी उबालें और उसमें नींबू और अदरक की स्लाइस डालें और मीडियम आंच पर दो से तीन मिनट तक उबाल लें. फिर गैस बंद कर दें और इसमें शहद डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसे सर्विंग गिलास या कप में निकालें और नींबू की स्लाइस से गार्निंश करके सर्व करें.