शरद पवार राहुल गांधी पर टिप्पणी करते है उन्ही के समर्थन से महाराष्ट्र की सत्ता में अभी भी बने हुए हैं क्यों? : बीजेपी नेता राम कदम

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महा विकास अघाड़ी के घटक कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर निशाना साधा. बीजेपी ने यह वार तब किया है जब महाराष्ट्र में महिला और बाल विकास मंत्री कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर ने गठबंधन नेताओं से कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करने से मना किया है. 

बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्र के विकास की परवाह नहीं की और राहुल गांधी के नेतृत्व पर कई सवाल उठाए जाने के बावजूद पार्टी बस चल रही थी. उन्होंने शरद पवार पर भी तंज कसा. राम कदम ने कहा कि शरद पवार राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हैं, लेकिन कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र में सत्ता में भी बने हुए हैं.

राम कदम ने कहा, ‘शरद पवार ने लंबे समय तक कांग्रेस के साथ काम किया है और उनके पास अपना राजनीतिक अनुभव है. इसके साथ ही वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व पर टिप्पणी करते रहे हैं. लेकिन जहां एक ओर वह राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के समर्थन से वे महाराष्ट्र में सत्ता में हैं. यहां तक कि बराक ओबामा ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए थे. राष्ट्र की खातिर हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि एक परिवार के जरिये पार्टी कब तक चलेगी. कांग्रेस के लोग राष्ट्र के विकास के लिए अपनी आंखें कब खोलेंगे.’ 

इससे पहले, कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने तल्ख शब्दों में ट्वीट किया. यशोमति ठाकुर ने कहा, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते, मैं महा विकास अघाड़ी (MVA) में सहयोगियों से अपील करना चाहती हूं कि यदि आप महाराष्ट्र में स्थिर सरकार चाहते हैं तो कांग्रेस के नेतृत्व पर टिप्पणी करना छोड़ दें. हर किसी को गठबंधन के बुनियादी नियमों का पालन करना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा नेतृत्व बहुत मजबूत और स्थिर है. गठबंधन का गठन लोकतांत्रिक मूल्यों में हमारी मजबूत धारणा का परिणाम है.

कहा जा रहा है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की टिप्पणियों से कांग्रेस कार्यकर्ता चिंतित हैं. शरद पवार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि देश में जब राहुल गांधी को एक नेता के रूप में स्वीकार किए जाने का सवाल पर उठता है तो उनमें निरंतरता की कमी दिखाई देती है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com