कुत्ते की बहादुरी के चलते बच गई मासूम की जान हम जिंदगी में हजारों लोगों से मिलते हैं उनमें कुछ ऐसे भी होते हैं जो अजीब होते हैंl जानवर और इन्सान के बीच प्यार और लगाव होना आजकल आम बात हो गई हैंl जानवरों को लोग अपने घरों में पालते हैं, और उनकी देखभाल भी करते हैंl इतना ही नहीं कुछ लोग तो इंसानों से भी ज्यादा जानवरों से अपना प्यार इस कदर ज़ाहिर करते हैं कि वे उनके साथ ही रहना पसंद करते हैंlअभी अभी: बीजेपी का बड़ा ऐलान, 24 घंटे के अन्दर यूपी में वरुण गांधी को मिलेगी सीएम की जिम्मेदारी
विशेषज्ञों की माने तो जानवर ही इंसान के सच्चे मित्र और शुभचिंतक होते हैl कई बार समय-समय पर ये बात भी सामने आती रही है कि जानवर अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैl इन दिनों इस बात को सच साबित करते हुआ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ते (dog) ने अपने मालिक के लिए जो किया, वह सभी को हैरान कर देगाl
कुत्तों की चौकस के चलते ताल गया एक बड़ा हादसा
आपको बता दें कि पहले कुत्ते पालने के शौक अमीरों के होते थेl जिसके भी पास कुत्ता होता, उसे बड़े खानदान का समझा जाता थाl मगर अब भारत के लगभग हर दूसरे घर में आपको पालतू कुत्ते मिल जाएंगेlसुप्रीम कोर्ट का बड़ा सवाल? उचित कारण हो तो पुराने नोट वापस क्यों नहीं जमा करा सकते…
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि एक घर में चोरी हो रही है जो वीडियो में भी दिख रहा हैl वीडियो में देखिये कैसे घर में घुसकर चोर घर का सारा सामान साफ़ कर रहे होते हैl तभी वहाँ पर दो कुत्ते आते है जो चोरो को ऐसा करते हुए देख लेते हैl
चोरों को देखते ही दोनों कुत्ते अपनी वफादारी निभाते हुए तुरंत चोरो को वहाँ से भगाने के लिए दौड़ा लेते हैl चोर भी पहले तो बंदूक दिखा कर कुत्तो को डराने की कोशिश करते है मगर वो ऐसा करने में असफल होते है तो सर पर पैर रखकर वहा से भागने में ही अपनी भलाई समझते हैl
आखिर में वे कुत्ते उन चोरो को वहाँ से भगाकर ही दम लेते हैl ये वीडियो कहाँ का है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी हैl मगर ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा हैl सोशल मीडिया पर आये दिन कई हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते हैl इनमें दिखाया गया नजारा काफी अजीब और चौंका देने वाला होता हैl