मुंबई। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से जुड़े विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद अब एक नया विवाद इस फिल्म के साथ जुड़ गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ‘उड़ता पंजाब’ ऑनलाइन लीक हो गई है।
शुक्रवार को रिलीज होने जा रही मादक पदार्थों से जुड़ी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। बांद्रा की साइबर अपराध पुलिस में अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने रिलीज से पहले ही फिल्म अपलोड कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal