विडियो: भारत पर समुद्री रास्ते से हमले की साजिश रच रहा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, नौसेना बरत रही सतर्कता

कश्मीर पर सरकार के फैसले से तिलमिलाए पाकिस्तान और वहां के आतंकवादी संगठन भारत के खिलाफ हमले की हर स्तर पर साजिश रच रहे हैं। भारतीय सुरक्षा बलों को भी उनके मंसूबों की जानकारी है और उनके किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरी तैयारी भी कर रखी है।

आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा आतंकी संगठन  
यहां एक कार्यक्रम में भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का अंडरवाटर विंग समुद्र के रास्ते हमला करने के लिए अपने आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। इस संबंध में खुफिया जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि नौसेना इस तरह के खतरों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

घुसपैठ को रोकने के लिए नौसेना सजग

नौसेना प्रमुख ने कहा कि समुद्री सुरक्षा से जुड़े सभी अंग समुद्र के रास्ते किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए सजग हैं। 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद समुद्री सुरक्षा को लेकर चौकसी पर उन्होंने कहा कि सभी पक्ष यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि समुद्र के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ नहीं हो। मुंबई हमले के लिए आतंकी समुद्र के रास्ते ही आए थे।

कोर्ट परिसर में एक शख्‍स को हिरासत में लिया गया
कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट आई थी कि लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकी श्रीलंका से समुद्र के रास्ते तमिलनाडु में घुसपैठ कर चुके हैं और उनके निशाने पर राज्य के कई शहर हैं। इस मामले में केरल में आतंकी संगठनों से जुड़े एक आदमी को पुलिस ने अदालत परिसर से हिरासत में ले लिया है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना को ध्यान में रखते हुए भारतीय नौसेना हाईअलर्ट जारी रखेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com