बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No 1) के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये दोनों एक्टर्स पहली बार साथ में नज़र आने वाले हैं.

इसका पोस्टर भी सामने आ चुका है और एक छोटा वीडियो क्लिप भी रिलीज़ हुआ है जिसमें वरुण को कुली-कुली चिल्लाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग इस समय थाईलैंड में चल रही है. इस फिल्म के शूटिंग सेट से आए दिन किसी ना किसी तरह की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आते रहते हैं. ऐसे ही एक और वीडियो सामने आया है जिसे वरुण ने शेयर किया है.
वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो मजाकिया अंदाज में अपने फैंस को अपने किरदार कुंवर महेंद्र प्रताप से मिलवा रहे थे. इस वीडियो में वो एक शानदार एक्टर और कॉमेडियन को सबसे मिलवाते हुए नजर आ रहे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में त्सुनामी सिंह (Tsunami Singh) वाले रजत रवैल (Rajat Rawail) है जो वरुण के साथ ही फिल्म जुड़वा 2 में नज़र आ चुके हैं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal