1. 11 लड़कियां कॉलेज से फ्री होने के फ्रूट लेने गयी.
पहली लड़की : भैया, 11 केले देदो.
केले वाला : मेमसाब, 11 नहीं आते. 12 दे दूँ..
उनमें से एक लड़की बोली : नहीं, हमें 11 केले ही चाहिए, क्योंकि हम भी 11 ही हैं.
केले वाला : नहीं मिलेंगे, मैडम.

इतने में एक लड़की दूसरी को बोली : ले ले, कोई बात नहीं, एक केला खा भी लेंगे.
2. साइंस की क्लास में टीचर पढ़ते हुए बच्चों से पूछती है…
टीचर : बताओ बच्चों, कमर को वेस्ट क्यों बोलते हैं?
स्टूडेंट : मैडम सही बोलते हैं, क्योंकि काम की चीज़ें तो केवल ऊपर और नीचे होती हैं, बीच का तो वेस्ट की हुआ ना.
3. ससुर जी घर पर नया पपी लेकर आये, छोटा सा बड़े बालों वाला. घर लाते ही सब उसे उठा कर घूमने लगे.
तभी बहु अंदर से घूमते हुए आयी और उसे दुलारने लगी. उसको पुचकारते हुए और किस करते हुए बहु ने पूछा…
ससुरजी, कुत्ता तो बहुत अच्छा है, लेकिन इसकी एक ही आँख है.
ससुरजी : बहु रानी, तूमने कुत्ता उल्टा पकड़ रखा है.
4. मूंगफली खाते वक़्त अगर एक भी दिन गिर जाए, तो माँ कसम ऐसी फीलिंग आती है कि…
कोई पुरखों की संपत्ति हाथ से निकल गयी हो.
5. खतरनाक इंसल्ट-
लड़का और लड़की मॉल गए और शॉपिंग करने लगे.
तभी लड़के को हेलमेट पसंद आया और उसने खरीद लिए.
लड़की : दिम्माग तो है नहीं, फिर हेलमेट क्यों ले लिया?
लड़का : कल तुमने ब्रा खरीदी थी, मैंने कुछ बोला.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
