भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि सरकार की विभिन्न परियोजनाओं से लाभान्वित लोगों को ‘अच्छे दिन’ का अहसास होने लगा है। समाचाल चैनल इंडिया टुडे द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों को सीधे अपनी राय प्रधानमंत्री को भेजकर देश के नीति निर्माण में हिस्सेदारी का अवसर मुहैया कराया है।

ईरानी ने कहा, “जिन लोगों ने नीति निर्माण में हिस्सा लिया, अगर उनसे आप पूछें तो वे कहेंगे कि अच्छे दिन आ गए हैं। यह सरकार नागरिकों की भलाई का खयाल रखती है। देशभर में दो करोड़ महिलाएं रसोई में धुआं खाने को मजबूर थीं। उन्हें घरेलू गैस का कनेक्शन दिया गया। आप अगर उनसे पूछें तो वे आपको बताएंगी की अच्छे दिन आ गए हैं।” उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के तहत सात करोड़ लोगों को कारोबार के लिए धनराशि मिली। अगर आप उनसे पूछें तो वे कहेंगे कि अच्छे दिन आ गए हैं।”
ईरानी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पिछले साल सर्जिकल स्ट्राइक करने और कुलभूषण जाधव मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की सराहना की। ईरानी ने कहा, “कम से कम आज एक ऐसा प्रधानमंत्री तो है, जो फैसले लेने में सक्षम है।” कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल पर ईरानी ने राहुल के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि का हवाला देकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
