शहर में कोरोना के मरीजों का ठीक होने का सिलसिला कायम है। उधर, प्रकोप भी बना हुआ है। हर रोज सैकड़ों मरीज नए आ रहे हैं। वहीं कई जान भी गंवा रहे हैं। रविवार को शहर में लैबटेक्नीशियन समेत 11 मरीजों की मौत हो गई है। लैब टेक्नीशियन मुकेश सिंह टीबी यूनिट में कार्यरत थे। कोरोना में उनकी तैनाती बीएमसी रेडक्राॅस में कर दी गई। वह आरआरटीम के साथ हर रोज घर-घर सैम्पलिंग करने जा रहे थे। इसी बीच वह संक्रमण की जद में आ गए। केजीएमयू में भर्ती कराया गया। सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश चंद्र के मुताबिक रविवार को मुकेश सिंह का निधन हो गया। वहीं शहर निवासी 11 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में हुई। ऐसे में मृतकों की कुल संख्या 675 पहुंच गई। 549 नए केस आने से कुल मरीज 51,348 हो गए हैं।
लैब टेक्नीशियन समेत 11 की जान गई, 549 में मिला वायरस, 1 हजार से अधिक डिस्चार्ज
1039 मरीजों ने जीती जंग
कोरोना से 1039 रोगियों ने जंग जीती है। इन मरीजों को 14 दिन क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। वहीं सर्विलांस एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 10,619 लोगों के सैम्पल लिए गए है। इन्हें जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। सोमवार को रिपोर्ट आएगी।
यहां मिला वायरस का प्रकोप
आशियाना में 23, इंदिरा नगर में 42, आलमबाग में 18, ठाकुरगंज में 13, तालकटोरा में 24, हसनगंज में 10, गोमती नगर में 52, हजरतगंज में 17, मड़ियांव में 13, रायबरेली रोड में 35, अलीगंज में 13, पारा में 11, जानकीपुरम में 14, महानगर में16, चौक में 32 चिनहट में 21, विकासनगर में 11, वृन्दावन योजना में 12, कैंट में 15, सरोजिनी नगर में 13 ,गोमती नगर विस्तार में 11 मरीज पाए गए। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के मरीज रहे।
खास हैं यह नंबर
हेलो डॉक्टर सेवा -0522-3515700
कोविड कंट्रोल रूम 0522-4523000, 0522,2610145