लुइसियाना में एक के बाद एक चक्रवाती तूफान के कारण स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने लुइसियाना ( Louisiana) के लिए आपात सहायता की मंजूरी दी है। स्थानीय समयानुसार, रविवार को व्हाइट हाउस ( White House) ने इसके लिए सहमति दी है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘ राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने लुइसियाना में आपात स्थिति के बारे में बताते हुए मदद का ऐलान किया है।

दरअसल, 22 अगस्त को लुइसियाना में आए ट्रॉपिकल तूफान मार्को (Marco) की वजह से हालात काफी खराब है। इसके कारण यहां लैंड फॉल की भी पूरी संभावना है। स्पूतनिक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने कहा कि दोनों तूफानों के कारण यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त है।
तबाही के हालात बन गए हैं। रविवार को ट्रॉपिकल तूफान मार्को (Marco) कैटेगरी-1 (Category 1) का बताया गया और सोमवार को इसके कारण भूस्खलन की उम्मीद जताई गई। वहीं 48 घंटे बाद कैटेगरी- 3 का चक्रवाती तूफान लाउरा (Laura) के आने की भी संभावना जताई गई है। इसके कारण भी लैंड फॉल हो सकता है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ( Greg Abbott) ने रविवार को 23 देशों के लिए राज्य आपदा के तौर पर घोषणा की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal