पाकिस्तान में इमरान खान सरकार को एक बार अपने ही घर में ही मूंह की खानी पड़ी। पाकिस्तान की लाहौर कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम नो फ्लाइ लिस्ट से हटाने की इजाजत दे दी है। अदालत का यह फैसला इमरान सरकारके खिलाफ है। इमरान सरकार ने अदालत में सुनवाई के दौरान इस याचिका का पुरजोर विरोध किया था।
लेकिन अदालत ने सरकार की दलीलें खारिज करते हुए शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी। इस याचिका को नवाज के भाई शहबाज शरीफ ने दायर की थी।
सुनवाई के दौरान अदालत ने इमरान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या नवाज का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट से हटाने के लिए शर्त रखने का उसे जनादेश मिला है। उधर, अदालत से राहत मिलने के बाद पीएमएल एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि इससे सरकार की नियति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा सरकार गंदी राजनीति कर रही है। अदालत के फैसले के बाद इमरान सरकार के एक मंत्री ने कहा कि इलाज के लिए उनको विदेश जाने की अनुमति सिर्फ एक बार ही दी जाएगी। उक्त मंत्री ने कहा कि शरीफ को चार हफ्ते के अंदर वापस आना होगा। इसके बदले सरकार ने नवाज के परिवार से 75 अबर पाकिस्तानी रुपये के बॉन्ड भरने की मांग की थी।