उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन की सहायता करने वाले सौरभ शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सौरभ शुक्ला पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्याबा के लिए भारत से धन जुटाने का कार्य करता था. वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के सीधी जिले का निवासी है.

पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, सौरभ भारत ने जानकारियां एकत्रित करके आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को भेजता था. इतना ही नहीं सौरभ भारत से पैसा इकट्ठा कर पाकिस्तान भेजता था, ताकि लश्कर ए तैयबा को अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में सहायता मिल सके.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सौरभ शुक्ला को तलाशने का काम उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले काफी दिनों से कर रही थी. पुलिस ने सौरभ की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. सौरभ पर आरोप है कि वह फोन और इंटरनेट के माध्यम से अपने नेटवर्क के सदस्यों के साथ पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर के संपर्क में था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal