कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘लव आजकल’ के रिलीज़ होे का लोगों के बेसब्री से इंतजार है। फिल्म तो 14 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी, लेकिन आपकी बेचैनी को थोड़ा और बढ़ाने के लिए फिल्म का पहला पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है।

कार्तिक और सारा के बीच अनबन की खबरों की बीच भी लोग ये देखने को बेताब हैं कि दोंने पर्दे पर कैसे दिखेंगे। इसी बीच जो पोस्टर रिलीज़ किया गया है वो काफी खूबसूरत है।
पोस्टर में कार्तिक जहां सोए हुए नजर आ रहे हैं, वहीं सारा उनके ऊपर लेटे नजर आ रही हैं। पोस्टर शेयर करते हुए कार्तिक और सारा ने अपने किरदारों के नाम भी बताए हैं। कार्तिक ने लिखा, वहाँ हैं नहीं जहां लेटे हैं, कहीं उड़ रहे हैं Veer और Zoe। यानी कार्तिक का नाम फिल्म में वीर होगा और सारा का Zoe। वहीं सारा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, मिलिये ‘वीर’ और ‘जो’ से।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal