हाड़तोड़ मेहनत करके सभी को दो जून की रोटी मुहैया कराने वाले किसानों की सुरक्षा का पहला कदम किसान पाठशाला में उठाया जाएगा। 10 जून से राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में शुरू होने वाली किसान पाठशाला में आने वाले किसानों को ‘सुरक्षा किट’ दी जाएगी। पहले चरण में करीब पांच हजार सुरक्षा किटों का वितरण होगा। इसके बाद किसानों को न्यूनतम मूल्य पर किट सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।