यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ के पांच थानेदारों को भ्रष्टाचार के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। सभी पर फरियादियों से कमीशन लेने का आरोप है।
कुछ लोगों ने ये आरोप लगाया था कि फरियादियों की शिकायत सुनने और केस दर्ज करने के लिए पुलिस रिश्वत ले रही है। इस शिकायत पर डीजीपी ने गोमतीनगर, पीजीआई, हसनगंज, आशियाना और आलमबाग के कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों ने कमीशन लेते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो भी बनाया है। इसी के बाद डीजीपी ने ये एक्शन लिया है। हालांकि, मामले की सच्चाई जांच के बात ही उजागर होगी।
पुलिस लाइन के अफसरों का कहना है कि इस मामले में अब जांच की जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।