बारिश की बूंदों ने सावन के बीतने से पहले ही राजधानी का मौसम खुशनुमा बना दिया। रविवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही। पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हवा में नमी और आकाश में काली घटा छाई रही। झूम के बरसे बरखा ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी मौसम में बदलाव की संभावना है। सावन का आखिरी सोमवार है और बकरीद भी।
बता दें, शनिवार को सुबह से ही चटक धूप थी। चूंकि वातावरण में जबर्दस्त नमी थी इसलिए तापमान अधिक न होने के बावजूद लोग पसीने-पसीने होते रहे। बीते कई दिनों से लोग अच्छी बारिश की बाट जोह रहे हैं। प्रदेश में एक जून से अब तक 383.8 मिमी. बारिश ही रिकॉर्ड की गई है। जो सामान्य 444.2 के मुकाबले 14 फीसद कम है। वहीं, लखनऊ में 432.7 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 382.2 मिमी. के मुकाबले 13 फीसद अधिक रही है।