जिले में लंबे अर्से से बीमार पड़े स्वास्थ्य केंद्रों के अच्छे दिन आने वाले हैं। जल्द आम आदमी पार्टी सरकार इन्हें आम आदमी क्लीनिक में परिवर्तित करेगी। आम आदमी क्लीनिक बनाने के लिए सरकार ने होमवर्क पूरा करने के बाद इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में 48 स्वास्थ्य केंद्रों को आम आदमी क्लीनिक में परवर्तित किया जाएगा।
बता दें कि बीमार पड़े स्वास्थ्य केंद्रों के मुद्दे को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से मामला उठाया था। इसके बाद राज्य सरकार ने इनकी नुहार बदल लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कदम उठाया। स्वास्थ्य केंद्रों के नवीनीकरण के लिए पीडब्लयूडी को राज्य सरकार ने कमान सौंपी है।
स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं के लिए शनिवार को सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा पीडब्लयूडी तथा पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने केंद्रों के नवीनीकरण के लिए अपने विचार रखे। संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर मौजूदा हालात और वहां पर किए जाने वाले काम की रूपरेखा तैयार करेंगी। इसके साथ ही वहां कामकाज शुरू कर दिया जाएगा।
डा. शर्मा ने कहा कि 31 दिसंबर तक नवीनीकरण का काम पूरा करने और 26 जनवरी तक इनमें सेवाएं शुरू करने का सरकार का लक्ष्य है। इस मौके पर डा. रमन गुप्ता, डा. राकेश चोपड़ा, डा. वरिंदर कौर, एक्सईएन सुखचैन सिंह, बीएस तुली, जीएस चीमा के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिले में कुल 48 स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे आम आदमी क्लीनिक
बता दें कि सरकार की ओर से जिले में कुल 48 स्वास्थ्य केंद्रों को आम आदमी क्लीनिक बनाने का फैसला किया गया है। इनमें 28 रूरल पीएचसी, 9 अर्बन पीएचसी तथा 11 सिविल डिस्पेंसरियां शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों की स्थित खराब है और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसके अलावा स्टाफ की किल्लत भी है।