अक्सर बच्चों का बर्थडे घर पर ही बनाया जाता हैं और उनके दोस्तों को बुलाया जाता हैं। ऐसे में घर पर पार्टी के लिए मेन्यु बच्चों के अनुरूप रखा जाता हैं ताकि बच्चों को खुशी मिलें। इसलिए आज हम आपके लिए ‘रेड वेलवेट कप केक’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे मेन्यु में शामिल कर बच्चों की पार्टी को स्पेशल बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
बटर – 100 ग्राम
कैस्टर चीनी – 200 ग्राम
वेनिला एसेंस – 1 टीस्पून
अंडे – 2
छाछ- 175 मिली
फूड कलर – 1/2 टीस्पून (लाल रंग का)
आटा – 175 ग्राम
कॉर्न फ्लोर – 25 ग्राम
बेकिंग पाउडर – 3/4 टीस्पून
कोको पाउडर – 1 टेबलस्पून
सफेद सिरका – टीस्पून
सोडा बाइकार्बोनेट – 1 टीस्पून
क्रीम चीज फ्रॉस्टिंग के लिए
मक्खन – 50 ग्राम
क्रीम चीज – 125 ग्राम
आइसिंग शुगर – 300 ग्राम
बनाने की विधि
– सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट करने के लिए रखें।
– एक बाउल में मक्खन और चीनी को डालकर मिक्स करके क्रीम तैयार करें।
– अब उसमें अंडे डालकर फेंट लें।
– फिर आटा, कॉर्न फ्लोर, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें।
– अब एक अलग बाउल में छाछ और रेड फूड कलर गहरा लाल रंग होने तक मिलाएं।
– एक कटोरी में सिरका, सोडा बाइकार्बोनेट को एक साथ बुलबुले आने तक मिलाएं।|
– फिर इसे सारे मिश्रण में मिलाकर मफिन मोल्ड्स में डालें।
– इसे 15 – 20 मिनट तक बेक होने के लिए ओवन में रखें।
– आपका रेड वेलवेट कप केक बनकर तैयार है।
– इसे ठंडा होने के बाद पाइपिंग क्रीम के साथ सजाएं।